Honda Company Greater Noida Bharti Process 2023

 Honda Company Greater Noida Bharti Process

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Honda Company Bharti Process ग्रेटर नोएडा के बारे में जानकारी देने वाले हैं हम यहां पर आपके बहुत सारे प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे जैसे कि हौंडा कंपनी की भर्ती कहां होती है हौंडा कंपनी की भर्ती के लिए क्या क्वालिफिकेशन मांगते हैं हौंडा कंपनी के इंटरव्यू कहां होते हैं हौंडा कंपनी की सैलरी क्या रहती है हौंडा कंपनी नोएडा ग्रेटर नोएडा में कहां है और किस प्रकार भर्ती होती है पूरा प्रोसेस यहां पर हम आपको बताएंगे आपके मन में कोई भी सवाल है हौंडा कंपनी नोएडा को लेकर तो यहां आपके हर सवाल का जवाब मिल जाएगा बस आप पूरी जानकारी को ध्यान से पढ़िए
Q Honda कंपनी नॉएडा में कहाँ है ?
A दोस्तों अगर बात करें हौंडा कंपनी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्लांट के बारे में तो आपको बता दूं कि नोएडा में हौंडा कंपनी का कोई भी प्लांट फैक्ट्री नहीं है हौंडा कंपनी का ग्रेटर नोएडा में केवल एक प्लांट फैक्ट्री है जो कि कासना में है तो अगर आपको कोई भी गलत जानकारी देता है और ग्रेटर नोएडा में कासना के अलावा कहीं और फैक्ट्री बताता है तो आप उसकी बात ना माने हौंडा कंपनी का प्लांट केवल कासना ग्रेटर नोएडा में है और नोएडा ग्रेटर नोएडा में कहीं भी हौंडा कंपनी का प्लांट नहीं है ।
Q Honda कम्पनी नॉएडा मैं बाइक बनती है या कार ?
A दोस्तों आपको पता ही होगा कि होंडा कंपनी बाइक कार और भी बहुत बड़े-बड़े बहन बनाती है लेकिन अगर बात करें ग्रेटर नोएडा की तो हौंडा कंपनी नोएडा प्लांट में कार बनती है
Q Honda कंपनी भर्ती के लिए Qualification क्या मांगते हैं ?
A हौंडा कंपनी ग्रेटर नोएडा भर्ती के लिए वैसे तो अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर बात करें हौंडा कंपनी में प्रोडक्शन हेल्पर के लिए प्रोडक्शन लाइन के लिए जो वर्कर होते हैं उनके लिए आईटीआई क्वालिफिकेशन मांगते हैं
Q Honda कंपनी में भर्ती कहा से होती है ?
A दोस्तों इंटरनेट पर बहुत से लोग गलत जानकारी दे रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि हौंडा कंपनी ग्रेटर नोएडा के लिए कंपनी के फैक्ट्री के गेट से भर्ती होती है तो आप किसी की गलत बातों पर विश्वास ना करें हौंडा कंपनी नोएडा ग्रेटर नोएडा के लिए फैक्ट्री के गेट से भर्ती होती है ।
Q Honda कंपनी भर्ती की जानकारी कहाँ मिलती है ?
A हौंडा कंपनी के लिए होंडा फैक्ट्री ग्रेटर नोएडा के गेट से जानकारी मिलती है हर सोमवार को वहां पर भर्ती होती है वहां गेट पर जाने से आपको जानकारी मिलती है।
Q Honda कंपनी में कितनी सैलरी मिलती है ?
A दोस्तों वैसे तो हर कंपनी में अलग-अलग डिपार्टमेंट और डेजिग्नेशन के हिसाब से सब की सैलरी अलग-अलग होती है लेकिन अगर बात करें हौंडा कंपनी ग्रेटर नोएडा प्रोडक्शन ऑपरेटर हेल्पर जो लाइन पर वर्क करते हैं उनके लिए सैलरी ₹13800 प्रति महीना मिलती है जिसमें आपका अटेंडेंस अवार्ड रूम अलाउंस सब कुछ इसी में मिलाकर आपको फिक्स सैलरी ₹13800 मिलती है ।
Q Honda कंपनी में बस और कैंटीन है ?
A जी हां दोस्तों हौंडा कंपनी ग्रेटर नोएडा में बस और कैंटीन की सुविधा तो है लेकिन बस और कैंटीन की सुविधा निशुल्क नहीं है इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ता है।
Q Honda कंपनी में कितने घंटे की ड्यूटी  है ?
A दोस्तों भारत सरकार कर्मचारी नियमों में एक नियम यह भी है कि कोई भी कंपनी 8 घंटों से ज्यादा वर्कर पर कार्य नहीं करवा सकती हौंडा कंपनी ग्रेटर नोएडा में भी 8 घंटे की ड्यूटी है अगर 8 घंटे की ड्यूटी के बाद कंपनी आप से काम करवाती है उसके लिए आपको ओवरटाइम पर करती है।
Q Honda कंपनी मैं भर्ती के लिए पैसे लगते हैं ?
A Honda कंपनी ग्रेटर नोएडा भर्ती के लिए कोई पैसा नहीं लगता है बहुत से फ्रॉड लोग फ्रॉड तरीके से लोगों से पैसे ठग रहे हैं लेकिन हौंडा कंपनी में भर्ती के लिए कोई पैसा नहीं लगता है आप किसी के बहकावे में ना आएं
Q Honda कंपनी में कॉन्ट्रैक्टर भर्ती करवाते है ?
A जी हां दोस्तों आजकल लगभग सभी कंपनियां कांट्रेक्टर के द्वारा भर्ती लेती है लेकिन हौंडा कंपनी भी अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट के लिए कांट्रेक्टर के द्वारा भी भर्ती लेती है और ऑनरोल भी भर्ती लेती है ।
Q Honda कंपनी कितने दिन बाद निकाल देती है ?
A दोस्तों आजकल बहुत सी कंपनियां ऐसा कर रही है कि जब कर्मचारी की जरूरत होती है तब उसको ड्यूटी पर रखते हैं जब काम कम होता है तो उनको निकाल देते हैं हौंडा कंपनी कैजुअल में भर्ती लेती है 6 महीने के लिए भर्ती लेती है लेकिन अगर कंपनी में काम ज्यादा होता है तो इसको 6 महीने से 7 महीने 8 महीने 10 महीने या साल भर तक भी काम करवा लेती है बाकी भर्ती के टाइम आपको बता दिया जाता है कि 6 महीने बाद आप को निकाल दिया जाएगा।

3 thoughts on “Honda Company Greater Noida Bharti Process 2023”

  1. Dear sir / Madam
    I am writing to apply for Quality Supervisor post in your company the position and responsibilities seems exciting and matching to my interest areas and career goals. I would like to bring to attention to my key strengths for the job role :
    # Diploma in automobile engineering
    # interest and knowledge in automobile
    # 2 year's of experience
    For more information, I have attached my resume for your consideration
    Thank you for your valuable time. I am always reachable on may Email and phone number.
    Your sincerely
    Prince Kumar Mandal
    8109645056
    mandalprince101@gmail.com

    Reply
  2. Pingback: Job in JCB Company

Leave a Comment