Mother’s Day

 Mother’s Day 2022

दोस्तों नमस्कार हम हर साल Mother’s Day मनाते हैं लेकिन आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि मदर्स डे क्यों मनाया जाता है इसका स्टार्ट क्यों हुई थी mother’s day कब से मनाया जा रहा है तो आज अगर आप इन सब सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो इस पूरे ब्लॉग पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ें और हम आज आपको इसी के बारे में मतलब की Mother’s Day के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि Mother’s Day क्यों मनाया जाता है किस लिए बनाया जाता है मदर्स डे किसके लिए बनाया जाता है और मदर्स डे पहली बार कब मनाया गया था

Mother’s Day की शुरुआत कब हुई

दोस्तों Mother’s Day का सेलिब्रेशन ग्रीक और रोमन हजारों साल पहले से करते आ रहे हैं लेकिन जिस मदर्स डे की बात हम यहां पर कर रहे हैं और जिस Mother’s Day को हम सेलिब्रेट करते हैं उस मदर्स डे की शुरुआत Anna Jarvis ने अपनी मां को ऑनर करने के लिए सन 1908 में की गई थी Mother’s Day की शुरुआत अमेरिका के एक St Andrews में की गई थी यह चर्च वेस्ट वर्जिनिया स्टेट में है 
Anna Jarvis की मां का नाम था Ann Reeves Jarvis और वह एक पीस एक्टिविस्ट थी वह अमेरिका के सिविल वॉर में घायल हुए सभी सैनिकों का इलाज करती थी और इसी काम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने मदर्स डे वर्क क्लब्स खोला ताकि पब्लिक की हेल्थ यीशु को ठीक किया जा सके सन उन्नीस सौ पांच में एंड रवीश जारविस चल बसी और तभी से उनकी बेटी एना जारविस ने एक कैंपेन स्टार्ट किया कि मदर्स डे होना चाहिए और उन्होंने कहा कि इस दिन एक गवर्नमेंट हॉलिडे होना चाहिए जिससे कि हम सभी लोग एक दिन अपनी मां के साथ बैठ सके और उनके साथ बैठकर कुछ समय व्यतीत कर सकें क्योंकि पूरी दुनिया में अगर कोई है जिसने सबसे ज्यादा काम हमारे लिए क्या है तो हमारी मां है 
Mother's-day-2022
Mother’s Day

Mother’s Day को सरकार ने नही किया था स्वीकार

सन 1908 में मदर्स डे के इस प्रपोजल को यूएस कांग्रेस ने रिजेक्ट कर दिया था
और सन 1914 आते आते वुड्रो विल्सन जो कि अमेरिका के 28 वे राष्ट्रपति हैं उन्होंने एक पैक्ट साइन किया कि मई के दूसरे संडे को हर साल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा 
लेकिन कुछ लोगों ने मदर्स डे का इस मतलब को कुछ और ही समझ लिया वह लोग अपनी मां के साथ बैठने की वजह मदर्स डे पर उन्हें महंगे महंगे गिफ्ट लाकर देने लगी और इसको देखते हुए यूएस की कंपनियों ने मदर्स डे को कमर्शियल आइस कर दिया 
और इन सब चीजों को खत्म करने के लिए ऐना जारविस ने बहुत बड़ी बड़ी लड़ाइयां लड़ी और उन्होंने कहा कि अगर अपनी मां को खुश करना है तो उनको बाजार की चीजें मत दो उन्हें खुद से बनाई हुई चीजें तो उन्हें समय दो उनसे बात करो उनके साथ रहो 
तो दोस्तों बस यही है कहानी मदर्स डे की मैं आपसे कुछ नहीं कहूंगा अगर आपको इस कहानी सिर्फ कुछ भी सीखने को मिलता है कुछ भी अच्छा लगता है तो बस अपनी मां के साथ समय बिताने उनके लिए कुछ अपने हाथ से बना है उनके साथ खुशी से बातें करें टाइम स्पेंड करें बस यही कहूंगा धन्यवाद दोस्तों आप सभी को मदर्स डे की शुभकामनाएं 

Leave a Comment