Sfio Raids Supertech Builder Headquarters

Sfio Raids Supertech Builder Headquarters 

सेंट्रल जाँच एजेंसी ने सुपरटेक के हेड ऑफिस पर तीन दिन तक छापा मारा दस्ता वेज जप्त किये  

आपको सभी को ये तो पता होगा ही की सरकार ने सुपरटेक को दिवालिया घोसित कर दिया है और सुपरटेक की परेशानिया बढ़ती ही जा रही हैं नॉएडा के सेक्टर 96 में स्थित सुपरटेक के हेड ऑफिस पर जाँच एजेंसियों ने तीन बार छापे मारी की और सम्बंधित दस्तावेज भी जप्त किये 

यही नहीं आपको यह जानकर भी हैरानी होगी की सुपरटेक गौतमबुद्ध नगर जिले में उत्तर प्रदेश रेरा का सबसे बड़ा बकायेदार है 

आपको बता दें की कुछ दिनों पहले सुपरटेक ग्रुप की एक कंपनी को दिवालिया घोसित कर दिया था अब ऐसे में SFIO ने भी जाँच शुरू कर दी आपको बता दें की सोमवार से बुधवार तक SFIO की टीम के 20 अधिकारीयों ने सम्बंधित दस्तावेजों की जाँच की इस पूरी जाँच के दौरान जाँच टीम के साथ नॉएडा सेक्टर 39 थाने की पुलिस भी मौजूद थी जाँच के दौरान सुपरटेक के अधिकारिओ और जाँच अधिकारीयों के बीच नोक झोंक भी हुई 

सभी दस्तावेजों को किया जप्त 

दस्तावेजों में हेरफेर होने के शक के कारन जांच टीम सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने साथ ले गयी सुपरटेक ग्रुप के अधिकारीयों और कर्मचारियों के बीच जाँच के कारण हड़कंप मचा हुआ है हालॉंकि सुपरटेक ग्रुप के सम्बंधित अधिकारी इस मामले में कुछ खुलकर तो अभी नहीं बोले हैं लेकिन उन्होंने बताया है की प्राधिकरण द्वारा लगाए गए गलत व्याज दर की वजह से परेशानिया बढ़ी हैं और वो चाहते हैं की सभी ग्राहकों को तय समय पर फ्लेट उपलब्ध करवा दें और वो इस पर काम कर रहे हैं 

यूनियन बैंक ने डाली थी याचिका 

आपको बता दें की जाँच के दौरान सामने आया की प्राधिकरण का सुपरटेक ग्रुप पर एक हजार करोड़ से ज्यादा पैसा बकाया है वहीँ प्रशासन द्वारा बकाया वसूलने के लिए 69 विला और 35 दुकानों को जप्त कर लिया गया है यूनियन बैंक के द्वारा डाली गयी एक याचिका पर NCLT ने सुपरटेक की एक कंपनी को दिवालिया घोसित करने का काम शुरू कर दिया है 

ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण का है एक हजार करोड़ बाकि 

इसके अलावा आपको बता दें की ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण का सुपरटेक के ऊपर एक हजार करोड़ से अधिक बकाया है जिसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है 

Leave a Comment