Shivam Dube Biography

 Shivam Dube Biography

Shivam Dube एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो मुंबई और चेन्नई सुपर किंग के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं Shivam Dube ऑलराउंडर क्रिकेटर हो क्या है बाएं हाथ से बैटिंग करते हैं और दाएं हाथ से कॉलिंग करते हैं वह स्पिन बॉलर है उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय खिताब इंडियन क्रिकेट टीम ने 2019 में बनाया था 
Shivam-dube
Shivam Dube
Shivam Dube का जन्म 26 जून 1993 में हुआ था एक बार शिवम दुबे ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया था जब वह 14 साल के थे और उनका वजन बहुत ज्यादा हो गया था वह अपनी फिटनेस पर काम नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी 19 साल की एज में शिवम दुबे ने फिर से क्रिकेट खेलना स्टार्ट किया और उन्होंने मुंबई टीम के अंदर 23 साल की उम्र तक क्रिकेट खेला
Shivam-dube-bating
Shivam Dube Bating
Shivam Dube ने अपना पहला मैच मुंबई टीम ने T20 मैच 2015 16 सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी पर 18 जनवरी 2016 में खेला उन्होंने मुंबई टीम के लिए लिस्ट बनाई 2016 से 17 तक 25 February 2017 मैं शिवम दुबे ने विजय हजारे ट्रॉफी जीती
Shivam Dube मेरी मुंबई में 7 दिसंबर 2017 को रणजी ट्रॉफी जीती
इस प्रकार Shivam Dube ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत सीटों से जीती जिनकी लिस्ट हमने नीचे दी हुई है दिसंबर 2018 में शिवम दुबे को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने अपनी टीम में ले लिया और 2019 आईपीएल में खेल वाया इसके बाद शिवम दुबे राजस्थान रॉयल टीम में चले गए और 2021 का आईपीएल उन्होंने खेला फरवरी 2022 में शिवम दुबे को चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा और 2022 का आईपीएल चेन्नई सुपर किंग में शिवम दुबे खेल रहे हैं
Shivam-dube-bowling
Shivam Dube bowling
Shivam Dube ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2019 में 2020 बांग्लादेश के खिलाफ खेला
अगर बात करें शिवम दुबे की फैमिली के बारे में तो शिवम दुबे की वाइफ का नाम अंजुम खान है शिवम दुबे का पहला लड़का 13 फरवरी 2022 को हुआ था
शिवम दुबे की बहन का नाम पूजा दुबे है 

Leave a Comment