TATA neu super app Launch Features Hindi

 TATA neu super app Launch Features Hindi

दोस्तों टेक्नोलॉजी के  विकास ने पूरी दुनिया में क्रांति ला राखी है आज कल पूरी दुनिया में हर देश अपने डिजिटल बदलाव पर कार्य रहा है इसी बीच आपको बता दें की टाटा ग्रुप द्वारा TATA Neu (Tata Super App ) की लांच डेट घोसणा कर दी गयी है टाटा ग्रुप ने बताया की TATA Neu app 7 अप्रैल 2022 से गूगल प्ले स्टोर और एप्पल अप्प स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा

TATA Neu Super app

TATA ग्रुप के द्वारा लांच किये जाने वाले Tata Neu Super app का लॉन्चिंग की जाएगी गूगल प्ले स्टोर में अनोउंसमेंट के लिए एक टीज़र इमेज चल रहा है इन दिनों चल रहे आईपीएल 2022 के साथ Tata Group ने पहली बार सार्वजनिक रूप से TATA Neu Super app का विज्ञापन देना शुरू कर दिया था अभी तक केवल टाटा ग्रुप के कर्मचारी ही अप्प का उपयोग कर पाए हैं
दोस्तों आपको बता दें की टाटा ग्रुप का टाटा नेउ सुपर एप्प आपके सभी मोबाइल एप्प और ऑनलाइन सेवाओं को एक ही जगह उपलब्ध कराएगा यहाँ पर आप डिजिटल कंटेंट सर्च कर सकते हैं , पेमेंट कर सकते हैं ,अपने फाइनेंस को मैनेज कर सकते हैं , अपनी अगली छुट्टी की योजना बना सकते हैं और भी यहाँ पर शर्च करने के लिए बहुत कुछ है

TATA Neu Super App Launch

दोस्तों आपको बता दें की हाल ही में टाटा ग्रुप ने “neu” नामक एक एप्प लांच करने की घोसणा की है ये एप्प आपके लिए सभी डिजिटल सेवाओं को एक ही जगह प्रदान करेगा अब आपको अपने फ़ोन में ज्यादा एप्प्स रखने की आवश्यकता नहीं है दोस्तों टाटा ग्रुप के द्वारा कभी भी कोई गलत प्रोडक्ट नहीं बनाया जाता है वो हमेशा अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ न कुछ अच्छी सेवा ही प्रदान करते हैं इसी लिए टाटा ग्रुप ने TATA Neu super app को BIGBASKET और उनके जैसी विभिन्न लॉयलटी प्रोग्राम्स को रोकना है और उन्हें NeuCoins के साथ मिलाना है इसके लिए टाटा ग्रुप अपने कर्मचारियों के साथ इसका परिक्षण कर रहे हैं।
जब आप tata neu एप्प का अनुभव करेंगे तो आपको बहुत लाभ ऑफर और अधिकारों का आनंद ले सकेंगे एक ही एप्प से आप खरीददारी कर सकते हैं उसी से पेमेंट  हैं टाटा नेउ एप्प पर से आप किराने का सामान आदि खरीद सकते हैं आपके द्वारा खरीदी गयीं वस्तुओं को के बिल का भुगतान टाटा पे के साथ तुरंत कर सकेंगे।

TATA Neu Super app features

वैसे तो इस एप्प के बहुत से फीचर्स हैं लेकिन उनमे से जो फीचर्स मुख्य हैं वह यहाँ हमने बताये हैं –
Social Networking : यह एप्प आपको सोशल मीडिया के सभी फीचर्स प्रदान करेगा जैसे की चैट करना एक दूसरे के साथ फोटो या वीडियो भेजना ग्रुप्स बनाना और ऑनलाइन दोस्त बनाना इसमें आप पुरे सोशल मीडिया का आनंद ले सकते हैं।
E Commerce Services : दोस्तों आपको बता ही होगा की आज कल ऑनलाइन शॉपिंग करना एक आम बात हो गयी है आपको यह जानकर बड़ी खुसी होगी की TATA Neu Super App में आपको ऑनलाइन अपनी पसंद की चीजें खरीदने के साथ साथ अपनी बस्तुओं को बेचने की सुविधा भी उपलब्ध है इन्ही सब सुविधाओं की वजह से इस एप्प को सुपर एप्प कहा जा रहा है।
Transport Sector : दोस्तों आपको ये तो मालूम  की हम सभी को अपनी डेली लाइफ में  कभी एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता रहता है इसके लिए आप किराय पर बाइक या कार बुक कर सकते हैं और ये सेवा आपको टाटा ग्रुप के इस एप्प में मिलेगी जो की सुपर एप्प को बेहतर बनेगी।
Food Delivery Service : अकेले रहने वाले लोगों को अक्सर खाना खाने बहार जाना पड़ता है या फिर वो ऑनलाइन खाना मंगवाते हैं आपको ऑनलाइन खाना मंगवाने की सुविधा भी Tata Neu एप्प में मिल रही है उम्मीद है ये आपको बहुत पसंद आएगी।
Bill Payment : हम सभी अपने जीवन में बिजली पानी या किसी न किसी अन्य प्रकार का बिल भुगतान तो करते ही हैं और कई बार हम समय न होने की वजह से बिल भरने में देरी कर देते हैं ये एप्प आपको इस समस्या से राहत दिलाता है और ये फीचर्स इस एप्प को बहुत ही खास बनाता है।
Finance Services : दोस्तों हम यहाँ पर बार बार इस एप्प को सुपर एप्प बोल रहे हैं तो इसमें बहुत से फीचर्स हैं आप इस एप्प के द्वारा किसी भी प्रकार का ट्रांसैक्शन कर सकते है।
Health and Insurance Services :  आप इस एप्प के द्वारा हेल्थ और बीमा संबधित सेवाओं का उपयोग सकते हैं आप इसके द्वारा Insuarance कर सकते हैं।

TATA App Company

टाटा समूह के पास सुपर ऐप लॉन्च करने के स्पष्ट कारण हैं। टाटा की तरह एक दिग्गज होने के नाते, कंपनी के पास कई ब्रांड और सेवाएं हैं। यात्रा उद्योग में, ताज होटल और एयरएशिया अग्रणी ब्रांड हैं; खुदरा क्षेत्र में, क्रोमा, टाटा क्लिक, तनिष्क, वेस्टसाइड और तनेरा प्रमुख ब्रांड हैं; फार्मेसी क्षेत्र में, 1mg एक प्रसिद्ध फार्मेसी सेवा है; और किराना व्यवसाय में, BigBasket इसका DTH ब्रांड है।
एक कंपनी के उत्पादों और सेवाओं को समेकित किया जाना चाहिए, और उपयोगकर्ताओं को एक से अधिक ऐप डाउनलोड करने के बजाय एक ही मंच से इन सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम होना चाहिए।
टाटा समूह और उसकी सेवाओं को भी सुपर ऐप के साथ अधिक दृश्यता प्राप्त होगी। इसके अलावा, कंपनी एक सुपर ऐप के लॉन्च के कारण अपनी उपयोगिता के फ्यूजन के माध्यम से अधिक राजस्व उत्पन्न करने में सक्षम होगी। बदले में, उपयोगकर्ता एक ऐप डाउनलोड करके कीमती स्टोरेज स्पेस बचाते हैं।
Official Website – www.tata.com

Leave a Comment