What is Noida Budget नॉएडा का बजट कितना है

 What is Noida Budget नॉएडा का बजट कितना है 

आपको ये तो पता ही होगा की 1 अप्रैल से नया वित्य वर्ष शुरू हो गया है और ऐसे में सरकार ने पुरे देश का साथ साथ सभी राज्यों और शहरों के लिए भी बजट जारी कर दिया है अगर आप नॉएडा में रहते हैं या नॉएडा के बजट के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं तो आज यहाँ आपको नॉएडा का बजट की जानकारी दी गयी है 
आप को बता दें की सोमवार को प्राधिकरण बोर्ड की मीटिंग हुई जिसमे बोर्ड ने नॉएडा के लिए 4880 करोड़  रूपये का बजट नॉएडा के लिए पास किया गया है इस बजट में बहुत सी चीजें सामने आयी हैं 
और अगर आपके समझ  में अभी भी नहीं आया तो आपको बता दें की 31 मार्च 2023 तक ये पैसा नॉएडा में विकास और योजनाओ पर खर्च किया जायेगा 
प्राधिकरण की इस बैठक मैं अध्यक्षता चेयरमैन संजीव मित्तल ने की उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार के साथ साथ सीईओ ऋतू माहेश्वरी ग्रेटर नॉएडा सीईओ नरेंद्र भूषण और यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह  मौजूद थे 
आपके बता दें सीईओ ऋतू माहेश्वरी ने बताया की चालू वित्य वर्ष के लिए 4880 करोड़ रूपये क बजट पास किया गया है इसमें से 4579 करोड़ रूपये सुनियोजित योजनाओ एवं अन्य विकाश योजनाओ के लिए खर्च किये जायेंगे इस पैसे से शहर में नयी सड़कें ओवर ब्रिज एलिवेटेड रोड अंडरपास आदि बनाये जायेंगे 
ऋतू माहेश्वरी ने बताया की इस साल कुछ नए आवासीय और ओधोगिक सेक्टर बनाये जायेंगे जिसके लिए किसानो की जमीन ली जाएगी भूमि अधिग्रहण के लिए 500 करोड़ रूपये  बजट आवंटित किया गया है यानि की यह पैसा किसानो को मुआवजे के तोर पर दिया जायेगा इस साल नॉएडा के गाँवो के लिए 125 करोड़ रूपये का आवण्टन किया गया है जिसको गावों मैं विकास के लिए प्रयोग किया जयेगा 
नॉएडा के इस पुरे बजट में सफाई  भी कुछ धनराशि सफाई के लिए भी आवंटित की गयी है इस प्रकार नॉएडा के इस बजट मैं बहुत सी बातों का ध्यान रखा गया है। 

Leave a Comment